मजदूर का बेटा बना सीआईएसएफ*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन/प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत के कड़वा मारण स्थित अंबेडकर एकता मंच की ओर से एक और धमाका सामने आया है। जिसमें कड़वा मरण दलित टोला के गरीब मजदूर इनो दास का पुत्र मोहन कुमार जो एक किसान है उन्होंने एसएससी सीडी में सीआईएसफ बनकर गांव का परचम लहराया, लगातार इस गांव की छात्रों ने अपने मेहनत और लगन से शिक्षा के कैरियर में अग्रेषित होकर प्रखंड क्षेत्र के अलावा जिला का नाम रोशन कर रहा है। कुछ ही दिनों पहले बिहार कर्मचारी आयोग में परचम लहरा चुका है । इसी बीच कुसुम जोरी पंचायत के कड़वा मारण गांव के मोहन कुमार ने सीआईएसएफ का परचम लहरा कर सफलता हासिल किया जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।बता दें कि मोहन कुमार का शिक्षा का केरियर की शुरुआत गांव के विद्यालय से शुरू हुआ, और इंटर हाई स्कूल टेलवा बाजार में मैट्रिक का परीक्षा देकर डीएसएम कॉलेज झाझा जमुई में बी ए का पढ़ाई पूरी किया। इसके सफलता से गांव के लोगों के साथ-साथ परिजनों में काफी उत्साह हैं। बता दे की अंबेडकर एकता मंच शिक्षा और सामाजिक कार्य के लिए काम कर रहे हैं।