उड़न दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर जब्त

शहडोल। जिले के उत्तर वन मंडल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के जयसिंहनगर बीट में रेत की ट्रॉली से भरे दो ट्रैक्टरों को वनसंरक्षक शहडोल की उड़नदस्ता की टीम ने जब्त किया, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 A 2445 चेचिस क्रमांक B3076870 वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी एवं ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक TO 53244101 जिसका वाहन मालिक माइकल द्विवेदी है को जब्त कर वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में खड़ा कर परिक्षेत्र सहायक जयसिंहनगर दशरथ प्रजापति को सुपुर्द किया गया, पूरी कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार पांडे वन वृत्त शहडोल के निर्देशन पर की गई। कार्यवाही
उड़न दस्ता प्रभारी वन वृत शहडोल शिव पूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान उड़न दस्ता टीम के सुरेन्द्र सिंह , के. एस.मरावी, प्रिंस मिश्रा , नरेंद्र सिंह दहिया एवं वाहन चालक भूरा बैगा की अहम भूमिका रही ।
रेत माफिया जगन्नाथ तिवारी पूर्व में नौगांव रेत खदान से लौडिग का काम दिखानें के लिए लें रखा था लेकिन बह वैध की आड में अवैध कार्य करने में माहिर हैं

Leave a Reply