गोवंश को बरसात व लंपी रोग से बचाने के लिए करें व्यवस्था:दीनदयाल

*बीडीओ हरहुआ ने किया आयर गोआश्रय केंद्र का निरीक्षण
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बीडीओ हरहुआ दीनदयाल व एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय ने सोमवार को आयर मे गोआश्रय केंद्र का निरीक्षण किया।
बीडीओ हरहुआ ने सेक्रेटरी रवि सिंह से बरसात में भींगने से व लम्पी बीमारी से पशुओ को बचाने की व्यवस्था सहित हरे चारे की उपलब्धता के लिए अजोला घास की रोपाई , पशुओ के खड़े होने के प्लेटफार्म पर इंटरलाकिंग लगवाने के निर्देश दिए।
आयर मे बीडीओ हरहुआ ने गोआश्रय केंद्र के साथ-साथ अमृतसरोवर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया जहाँ असन्तोषजनक स्थिति पर सचिव रवि सिंह और रोजगार सेवक सोनखर प्रसाद को आवश्यक कड़े निर्देश दिए।
बीडीओ हरहुआ ने कहा कि हरहुआ मे संचालित सभी गोआश्रय केंद्र के सचिवो को भूसा और चारा का पर्याप्त स्टाक स्टोर करने के साथ बरसात के दृष्टिगत छाया तथा पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर लंपी रोग से बचाव की व्यवस्था के लिए सख्त निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के समय एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय , बोरिंग टेक्नीशियन अमितेश श्रीवास्तव, ग्रामप्रधान सूर्यप्रकाश मौर्य भीम, रोजगार सेवक सोनखर प्रसाद उपस्थित रहे।

Leave a Reply