समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने तथा उसी के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में किशोरी के पिता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के सिरीहिरा गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र त्रिभुवन राम किसी तरह से उक्त किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया था बात न मानने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा था जिसके चलते किशोरी इतना डर गई थी कि स्कूल जाना बंद कर दी थी इसकी जानकारी जब किशोरी के पिता को हुई तो वे कपसेठी थाने पहुंच मुकदमा दर्ज कराया ।