50 लाख रुपए की सागौन लकड़ियां साथ एक गिरफ्तार

उत्तम सिंह: संवाददाता:दैनिक समाज जागरण:सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग): बेलाकोबा रेंज व सिलीगुड़ी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त अभियान चलाकर 50 लाख रुपया की सागौन की लकड़ी बरामद की है। इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह वन कर्मियों ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी नेशनल हाईवे संलग्न जलपाईगुड़ी के रानी नगर इलाके में अभियान चलाकर एक कंटेनर को रोका गया। कंटेनर में तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये की सागौन की लकड़ी बरामद हुआ। घटना में कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कंटेनर चालक का नाम अजीत है। वह हरियाणा का रहने वाला है।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, बेलाकोबा रेंज व सिलीगुड़ी एसटीएफ के संयुक्त अभियान में 50 लाख रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। लकड़ी को गुवाहाटी से कोलकाता ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा।