समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा स्थित एसबीआई बैंक से 70 हजार रुपए लेकर यूबीआई बैंक जा रहे दम्पति को झांसा देकर उचक्के धन को ले उड़े। घटना मंगलवार की दोपहर 2 बजे की बताई जाती है। पुलिस घटना के बाद जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते हैं कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी निसार अहमद अपनी पत्नी आसरा के साथ एसबीआई बैंक से संयुक्त खाते से 70 हजार रुपये निकालने के बाद निसार अपनी माँ के खाते में डालने सिंधोरा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में जा रहा था। तभी एसबीआई बैंक में दो युवक मिले और उन्हें अपने भरोसे में लेकर कागज की गड्डी पकड़ाकर उनसे बातों में उलझा कर उनसे 70 हजार रुपये यूनियन बैंक के पास से लेकर निकल गए। निसार अहमद ने बताया कि दो युवक मिले और अपने बिहार का निवासी बताते हुए कोई पहचान न होने के कारण खाता खोलने में आ रही परेशानी को झांसा करते हुए कहाकि यह दो गड्डी में रुपये है। इन्हें जरूरी भेजना है आपके अपने खाते में जमा करा दे, बाद में ट्रांसफर करा लेंगे । उसने बातों बातों में दो गड्डी पकड़ाकर मेरे 70 हजार ले लिया और पत्नी को लाने के लिए कहा। जब मैं पत्नी को लेकर यूनियन बैंक पहुचा तो वह रफूचक्कर हो चुके थे। वही जब उनके नोट के गड्डी को देखा तो केवल अंदर कागज निकला। सूचना पर थानाध्यक्ष निकिता सिंह मौके पर पहुची और बैंकों के सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों के बारे में जानकारी जुटाई।
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उचक्का दम्पत्ति के साथ हुई है जांच पड़ताल कर उचक्कों को गिरफ्तारी के प्रयास किये जायेंगे।