दैनिक समाज जागरण , शेखर सुमन (प्रखंड संवाददाता,ईचागढ़)
ईचागढ़ : चांडिल चौका निवासी मनिबाला पोद्दार को उनकी बाइक से गिरने के परिणामस्वरूप ब्रेन में चोट आने के बाद, उन्हें आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए MGM से रांची RIMS हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही समाजसेवी गौरांग दत्त ने डॉक्टर विकाश कुमार को ट्वीट करते हुए गरीब पीड़ित वृद्ध माताजी की बेहतर इलाज के लिए मदद की अपील की , इसके परिणामस्वरूप , डॉ. विकास कुमार ने बताया कि मनिबाला की स्थिति ठीक है और उनका इलाज पहले से ही जारी है। हालांकि, उनके ब्रेन में हल्की चोट होने के बावजूद, वह पहले से काफी बेहतर हैं। वे उनके स्वस्थ्य सुधारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वह कुछ दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगी।