आगामी 13 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह

सामूहिक विवाह में 101 जोड़े लेंगे फेरे

तिलौथू ( रोहतास )। सर्वजन कल्याण संस्थान तिलौथू का शुक्रवार को स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में हुई । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा की। इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से आगामी 13 अप्रैल 2024 को कुल 101 जोड़ों की सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो बाबूगंज खेल मैदान निर्धारित स्थान है। यह कार्यक्रम योगेन्द्र कुशवाहा के सौजन्य से और सचिव अमानत हुसैन के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस बार कुल 101 जोड़ों की सामूहिक विवाह होना सुनिश्चित है। जो आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है, जिसमें विवाह का पूरा खर्च आयोजकों व समाज के सहयोग से किया जाएगा। प्रत्येक जोड़े को विवाह उपहार और अन्य आवश्यक सामग्री दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, समानता और सामूहिकता का संदेश देना है। इस प्रकार के आयोजन न केवल गरीब परिवारों को राहत देते हैं बल्कि सामाजिक बंधुत्व को भी बढ़ावा देते हैं। साथ ही श्री कुशवाहा ने कहा कि “यह पहल समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने और जरूरतमंदों की मदद के लिए की गई है।” आयोजक मंडल ने सभी समाजसेवियों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। समाज के प्रत्येक वर्ग से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है। मौके पर संस्थान के संचालक नीतीश कुमार , सचिव अमानत हुसैन, सुभाष कुमार , शिक्षक सुखदेव मेहता , विजय कुमार सिंह , सुमेर कुमार सिंह , श्रवण कुमार , राम सकल सिंह , कमलेश कुमार सिंह , धीरेंद्र कुमार यादव , बिट्टू यादव , प्रताप कुमार गुप्ता , राजेश्वर कुमार सिंह , गिरजाराम , धीरज कुमार , अनिल कुमार कौशल, विकास कुमार चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply