सेना की जवान के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब 

जयनगर नित्यानंद झा राजू 13 मार्च
जवान के शव को सेना के जवानों ने पैतृक गाँव देवधा लाया जवानों ने दी सलामी
पत्नी ने मुखाग्नि दिया मृतक जवान की दो शादियां हुई थी तीन लड़की एक लड़का हैं
जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के देवधा मध्य वार्ड 13 निवासी स्व.लक्ष्मेश्वर ठाकुर के 48 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर ठाकुर सेना में कार्यरत जवान का आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक का लहर हैं। मृतक की पत्नी आरती ठाकुर के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेना में कार्यरत जवान स्व.श्याम सुंदर ठाकुर 19 वर्ष के रिटायरमेंट के बाद पुनः सेना में ही नौकरी जॉइन किये। वर्तमान में रेंक लॉन्स नायक यूनिट 25 डी एस सी पी एल ए टी टी 409 एच क्यू कंपनी ए एस सी (पी ई टी) के पद पर कोलकाता सिल्लीगुड़ी के बागडोर में कार्यरत थे। वे गम्भीर बीमारी कैंसर से पीड़ित थे उनका ईलाज सेना के आर्मी हॉस्पिटल में ही जारी था। विभाग के द्वारा सूचना दी गई कि जिनका ईलाज के दौरान ही उनका आकस्मिक निधन हो गया। निधन गुरुवार की देर रात होना बताया गया।विभाग के सेना की वाहन से जवानों के द्वारा शव को सम्मान के साथ पैतृक गाँव शनिवार को लाया गया। शव पहुँचते की ग्रामीणों की सैकड़ों भीड़ अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी। परिजनों रिश्तेदारों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा जवान के दर्शन कर फूल माला चढ़ा कर श्रधांजलि देते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इसके पश्चात सेना के जवानों के द्वारा सलामी दी गई। अंतिम दर्शन में उपस्थित लोगों और दाह संस्कार यात्रा में शामिल लोगो ने जब तक सूरज चांद रहेगा श्याम सुंदर तेरा नाम रहेगा श्याम सुंदर अमर रहे है नारे लगा रहे थे। परिजनों सेना के जवानों और जनप्रतिनिधियों एवं ग्रमीणों ने अंतिम यात्रा में शामिल हो कर सभी ने कंधा दिया।