नोएडा सदरपुर सेक्टर 45, पिज्जाग्रीड कैफे का भव्य शुभारम्भ।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सदरपुर सेक्टर 45 स्थित हरिधन प्लाजा में पिज्जाग्रीड कैफे का आज भव्य शुभारम्भ किया गया। उत्तर प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती बिमला बाथम ने आज रिबन काट कर इसका श्री गणेष की तथा इस उद्घाटन के लिए बधाई दी ।

सदरपुर हरिधन प्लाजा में आयोजित आज के शुभारम्भ कार्यक्रम में पिज्जाग्रीड कैफे के स्वामी श्रीमती सुनिता सिंह ने मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक नोएडा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती बिमला बाथम का भव्य स्वागत किया और कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित भाई बहनो का आभार व्यक्त किया। इस शुभारम्भ के लिए राष्ट्रीय योगी सेना के नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार राजपूत एवं सदस्या बड़ी संख्या में मौजूद रहे और इस स्टार्टप के लिए शुभकामना दी है।

बताते चले की इस पिज्जाग्रीड के उद्घाटन होने से आस-पास के लोगों में बहुत ही उत्साह देखा गया औऱ आज पहले दिन भी अच्छी खासी ग्राहक देखने को मिला।

इस अवसर पर सीएo एo पीo सिंह, एनo पीo सिंह शैलेन्द्र सिंह, गिरीश कोटनाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्लू सिंह, जितेन्द्र कुमार राजपूत, उमेश चौहान, संजय चौहान, सूरज गुप्ता, अमरजीत दास,संजीव राठौर, राजेंद्र चौहान, राकेश चौहान, देवेन्द्र प्रताप सिंह,पूनम सिंह, डिम्पल आनंद, साधना चौहान, लक्ष्मी पटवाल, इंद्रावती, रूपा गुप्ता,आशा पोद्दार, मोहन पटवाल , मनीष जमुआर, सुखेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे

  • पूर्व जिला पंचायत सदस्य की माता का निधन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसीबड़ागांव क्षेत्र के चिलबिला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल त्रिपाठी की माता प्रभावती देवी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया।उनके निधन से परिवार एवं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे अपने सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं।माताजी के नाम से ही…
  • एडिशनल सीएमओ ने समेकित शौचालय का किया शुभारंभ
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।स्थानीय विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार में बुधवार को एडिशनल सीएमओ एके मौर्य ने समेकित शौचालय का फ़िता काटकर शुभारंभ किया। वही इस दौरान एडिशनल सीएमओ ने उपस्थित मरीजों के परिजनों एवं स्थानीय लोगों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार में टाटा एआईजी एवं जल सेवा चैरिटेबल…
  • इन्नोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रिन्योरशिप वक्त की दरकार
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ट्रांसफॉर्मिंग आइडियाज़ इनटू इम्पैक्टः इन्नोवेशन, डिजाइन एंड एंटरप्रिन्योरशिप एट वर्क पर लीडरशिप टॉक सीरीज क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया- क्यूसीएफआई के प्रेसीडेंट श्री अविनाश मिश्रा ने इन्नोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रिन्योरशिप पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, इन्नोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रिन्योरशिप वक्त की दरकार हैं। हमें समय के अनुसार अपने आप…
  • पर्यावरणविद ने कलश यात्रा व पोती के जन्मदिन पर किया पौधरोपण :चिरू
    समाज जागरण दीपक सरकार प्रदूषण का नाश यज्ञ के हवन व पौधरोपण से ही संभव: पर्यावरण धर्म गुरु जिले के छतरपुर अनुमंडल के चिरु पंचायत के फार्म मैदान में आयोजित नौ कुण्डली शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के कलश यात्रा और अपनी पोती आद्रिका जायसवाल के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के…
  • आध्यात्मिक प्रवचन,ध्यान एवं शंका समाधन का हुआ शुभारम्भ
    प्रकृति,जीवात्मा एवं ईश्वर को जानकर व्यक्ति होगा सुखी- स्वामी विवेकानंद परिव्राजक गाजियाबाद,बुद्धवार,19=03=2025 को आर्य समाज समर्पण शोध संस्थान 4/42,सैक्टर 5,राजेन्द्र नगर साहिबाबाद में समाज सेवी जे पी शर्मा की अध्यक्षता मे आध्यात्मिक प्रवचन,ध्यान एवं शंका समाधन का भव्य शुभारम्भ हुआ। सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक आचार्य ओमपाल शास्त्री, मास्टर विजेन्द्र आर्य आदि गायकों के ईश भक्ति एवं ऋषि…