समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख
मस्तुरी। विधान सभा को लेकर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दौरा कार्यक्रम सुरू हो गया है । इसीक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अ.जा. विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोठिया जो आज पामगढ़ प्रवास पर थे । रायपुर से व्हाया बलौदाबाजार के रास्ते जब मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र का दक्षिणांचल से वह गमन कर रहे थे तब जोंधरा मे उनका भव्य स्वागत किया गया ।
इस बार मस्तुरी विधानसभा में कांग्रेस नेतृत्व का बदलाव के बीच मुखर हो रहे लोकप्रिय जननेता डाक्टर प्रेमचंद जायसी(छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष)के नेतृत्व में स्वागत और अभिनंदन किया गया ।अटल चौक जोंधरा में फौज-फटाखा, फूल-माला और स्मृति चिन्ह का भेंट श्री लिलोठिया जी को अभिभूत कर दिया था। पामगढ़ प्रवास के दौरान श्री लिलोठिया जी के साथ पवन रात्रे राष्ट्रीय समन्वयक व प्रभारी छत्तीसगढ़ और श्री पुष्प राज साहू जी समन्वयक मस्तुरी LDM (लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन ) साथ थे। जबकि मस्तुरी से स्वागत करने वालों में डॉ प्रेमचंद जायसी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता तपती नौतपे में खुली सड़क पर मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से रवि कुमार श्रीवास (सचिव प्रदेश कांग्रेस), सुरेश दुबे, बजरंग चंद्राकार, बद्री प्रजापति, दाढ़ी चन्द्राकर तिलक केवट, मीनकुमार काढले ,निखिल जायसवाल, शिवकुमारसाहू सोनसरी , मुकेश पटेल,रमेश,जेठू,सुकालु, विक्रम,अमेश काठले,संजीव, बिहारी,पंकज,विष्णु कैवर्त, पंकज रात्रे, सूरज, मंजेश, लोकेश,लल्ला अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।