
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तूरी। छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के आदेश के द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण / जिला प्रशिक्षण हेतु जिला बिलासपुर में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नूपुर उपाध्याय को पदस्थ किया गया है। जिनको प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाने पर 2 महीने के लिए प्रशिक्षण हेतु प्रभारी बनाया गया है। मस्तूरी थाना के प्रभार संभालते ही उप पुलिस अधीक्षक नूपुर उपाध्याय ने कहा कि मस्तूरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी और लड़ाई झगड़े , सड़क दुर्घटना जैसे अधिक मामले हैं उन पर प्राथमिकता के साथ अच्छी पहल करने की बात कही।