मऊ-लाेकरी के ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला,रोड जाम की दी धमकी


पटौदी/सुरेश कोहली : खंड के गांव मऊ-लाेकरी के राजकीय उच्च विद्यालय में वीरवार को ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा। सूचना मिलते ही एसडीएम पटौदी,शिक्षा अधिकारी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है की तबादला प्रक्रिया को लेकर 28 अगस्त से ही स्कूल में अध्यापक नही है जिसको लेकर बच्चों का भविष्य भी अब अंधकार में जाता हुआ उन्हें नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की स्कूल में अंग्रेजी,हिंदी, गणित व विज्ञान के अध्यापक न होने से उनके बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। उनका ये भी कहना है की स्कूल में हेडमास्टर का पद भी अभी खाली है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है की जब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा तब तक सभी विषयों के टीचर न आ जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द ही स्कूल में टीचर नही आए तो वो रोड जाम करने में भी गुरेज नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने कहा की वे भाजपा सरकार से काफी परेशान हो चुके। इस तरह की घटना आए दिन हो रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक पटौदी के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की स्कूल में टीचरों की कमी की समस्या के बारे में भी अवगत करा चुके है लेकिन समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है। आपको बता दें की पटौदी क्षेत्र के स्कूलों में ताला लगाकर धरने पर बैठना कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी भोंकारका,राठिवास, खेतियावास, बलेवा के स्कूल अध्यापकों की कमी का दंश झेल रहे है।