अभियंता संघ ने नवागत एमडी को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत
प्रतिनिधियों ने मांगपत्र देकर ज्वलंत समस्याओं पर की चर्चा
ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के नवागत प्रबंध निदेशक डॉ रूपेश कुमार तथा निदेशक तकनीकी इं अश्विनी त्रिपाठी ने शनिवार को अनपरा तापीय परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर इकाइयों के परिचालन एवं अनुरक्षण का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने अ ताप, द ताप विद्युत गृह के कंट्रोल रूम तथा इंटेक ऑफटेक चैनल का निरीक्षण भी किया फिर परियोजना के अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार,मुख्य अभियंता इं मधु मुखरैया, महाप्रबंधक अ एवं ब इं दूधनाथ, महाप्रबंधक द इं विजय बहादुर, महाप्रबंधक प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी, सीएमओ डॉ एएन बरनवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति में आ रही तकनीकी समस्याओं, सुरक्षा, चिकित्सा इत्यादि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया तथा गर्मी के मौसम में बढ़ते विद्युत की मांग के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। वहीं दामिनी अथितिगृह में अभियंता संघ तथा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने नवागत एमडी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और इस दौरान प्रतिनिधियों ने उन्हें मांगपत्र देकर विगत मार्च 2023 में सांकेतिक हड़ताल के दौरान निलंबित कार्मिकों के विरुद्ध प्रचलित जांच को जल्द समाप्त कराने,वर्ष 2009 एवं बाद के सहायक अभियंताओं की सीनियरिटी लिस्ट जारी कराने,अधिशासी अभियंता तथा अन्य सभी संवर्ग के कार्मिकों के रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध लंबित प्रमोशन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने, लंबित समयबद्ध वेतनमान का आदेश जारी करने, हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विशेषज्ञ चिकित्सकों में सर्जन, येनेस्थेसिया, कॉर्डियोलॉजिस्ट, गायनो, फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती कराने तथा अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन को चालू कराने और प्रोत्साहन भत्ता के साथ सभी भत्तों को पुनरीक्षित करने इत्यादि मांगो पर विस्तृत चर्चा किया। वार्ता मे मुख्य रूप से इं अदालत वर्मा, इं एसपी यादव,इं मनोज यादव, इं दिनेश शंकर द्विवेदी, इं राम दरश,इं दुष्यंत कुमार, विष्णु देव झा, प्रशांत उपाध्याय, अविनाश सिंह, श्रीकान्त, विशम्भर सिंह, विकास जायसवाल, अविनास सिंह, प्रशांत उपाध्याय, जितेन्द्र जायसवाल, राजीव यादव,राकेश वर्मा, सुरेश प्रजापति, सुजीत सोनी, शैलेंद्र सिंह समेत सभी संगठनों के प्रतिनिधि एवं दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।