दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि
रामनगर, पश्चिम चंपारण
नगर के संस्थान परमार्थ संस्थान द्वारा मेधा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया गया। सबुनी रोड अवस्थित संस्था के प्रधान कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्ष में सफल वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होनें अस्सी प्रतिशत से अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही गेट की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 76वाँ रैंक तथा बिहार में प्रथम स्थान लाने वाले विद्यार्थी अभिनंदन कुमार को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 की मैट्रिक की परीक्षा में 445 अंक लाने वाली शबाना प्रवीन तथा 443 अंक लाने वाले खालीद रहमान को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी मेधावियों को मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्र , अति विशिष्ठ अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा , विशिष्ठ अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद राव , निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी ओवैदुर्रहमान , स्टेशन मास्टर शिशिर राय ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं लीची तथा कटहल के एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक सम्मान पाकर भाव-विह्वल हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यापक सम्मान से सम्मानित शिक्षक सदाकांत शुक्ल तथा संचालन परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि नगर और क्षेत्र के विद्यार्थी बुलंदियों को प्राप्त करें , इस हेतु प्रशासन व नगर की संस्थाएं सक्रिय हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए परमार्थ संस्थान को विशेष धन्यवाद।मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में उप मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय , नगर पार्षद लव कुमार के साथ ही परमार्थ संस्थान के बब्लू पासवान , राजेश यादव , अनुराग मिश्र , मयूरसेन यादव , संजय मुखिया प्रकाश श्रीवास्तव , सोनू कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदुय तबरेज आलम आदि उपस्थित थे।