कथित पत्रकारों पर अंकुश लगाने मेडिकल एसोसिएशन लामबंद

उमरिया

दिनांक 21 जून की शाम 6 बजे मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा जी को अगुआई में 35- 40 की संख्या में करकेली,घुलघुली,पाली,नौरोजाबाद के समस्त मेडिकल संचालक शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर 12- 15 कारों के काफिले में नौरोजाबाद स्टेडियम के पास से थाने के लिए निकले, और थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।जहां मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने एक स्वर में कथित पत्रकारों के खिलाफ एफआइआर करने और गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात कही।

ये है पूरा मामला
मामला 2 जून का है जब तिवारी और साथी कथित पत्रकार वर्मा के साथ नौरोजाबाद थानांतर्गत मसूरपानी स्थित ओम मेडिकल पहुंचे और परिजनों को मेडिकल सील करवाने का डर दिखाकर नगद मोटी रकम वसूल कर लाए थे। पर यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मामला उल्टा पड़ गया। जब मेडिकल संचालक को इस घटना का पता चला तो उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत जनसुनवाई में और एडिशनल एसपी उमरिया को 18 जून को लिखित आवेदन के रूप में दिया। साथ ही 20 जून को नौरोजाबाद थाने में भी इसकी लिखित शिकायत कर कथित पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए निवेदन किया।

लूट की वीडियो वायरल होने पर मेडिकल एसोसिएशन लामबंद
जब पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ तो बात मेडिकल एसोसिएशन तक पहुंच गई तब एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा ने समस्त मेडिकल संचालकों का आवाहन कर इस घटना की कड़ी जांच कर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कर गिरफ्तार करने के लिए नौरोजाबाद थाना प्रभारी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम का ज्ञापन (अल्टीमेटम) समस्त सदस्यों के साथ टी आई राजेश चंद्र मिश्रा को सौंप इनके पत्रकारिता संबंधित डॉक्यूमेंट की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा
शिकायत प्राप्त हुई है, दोनो कथित पत्रकारों को नोटिस भेज कर दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं, खबरों की सत्यता की भी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर निश्चित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *