राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत हॉस्पिटल चौक में गुरुवार को तेजस मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अरुण कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात तेजस मेडिकल एजेंसी का पुरोहित संजीत मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अरुण कुमार सिंह ने कहा कि तेजस मेडिकल एजेंसी में सभी तरह के दवा उपलब्ध है। अब दुकानदारों को दवा के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे चिकित्सको को भी दवा के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तेजस मेडिकल एजेंसी के संचालक बिक्की कुमार ने कहा कि मेडिकल दुकान खुलने से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। साथ ही कहा कि मेरे मेडिकल में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है और उचित मूल्य पर मिलेगी । इस मौके पर प्रो० बिक्की कुमार, सौरभ कुमार, राजेन्द्र सोनी, जसीम अंसारी, उमेश महतो, यशवंत राणा, संजय सोनी, संजीत कुमार मिश्र, राहुल कुमार,सुधीर सोनी, डॉ०तिलेश्वर कुमार, अरविंद महतो काफी संख्या में संख्या में लोग मौजूद थे।