मीना मंच व बाल संसद की बैठक का हुआ आयोजन

मीना मंच व बाल संसद की बैठक का हुआ आयोजन


समाज जागरण /अखिलेश सिंह
हरदोई।प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज टड़ियावां में मीना मंच व विद्यालय की बाल संसद की वैठक आयोजित की गई।मीना मंच की अध्यक्ष अंजू देवी ने स्काउट गाइड यूनिट के साथ प्रतिभाग किया।सभी बच्चो ने स्काउट प्रार्थना व शांति पाठ से सभा की सुरुवात की।दोपहर बाद अंतिम वादन में आयोजित इस मंच सभा मे बच्चो ने खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसकी सराहना अध्यापकों व अभिभावकों ने भी की।बच्चो ने विगत अमृत योग महोत्सव के दौरान सीखे आसनों व प्राणायाम का प्रदर्शन किया।हर दिन निर्धारित अलग अलग सभी प्रार्थनाओं का आज सामूहिक अभ्यास भी कराया गया।विद्यालय में गठित स्काउट यूनिट के बच्चों ने साहसिक क्रिया-कलाप के तहत मीनार प्रदर्शन सैलूट कर किया।इस अवसर पर पशु प्रेम व प्रकृति संरक्षण पर एक लघु नाटिका भी स्काउट मास्टर विपिन त्रिपाठी के निर्देश में स्काउट के बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई।अंत मे राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।विद्यालय के अध्यापकों के अनुसार रस प्रकार के अन्तर्विद्यालयीय आयोजन बच्चो को विद्यालय की तरफ आकर्षित करते है तथा उपस्थिति व ठहराव पर प्रभाव पड़ता है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अखिलेश गुप्ता, अध्यापक संजय मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, प्रबन्ध समिति से प्रमोद, संदीपा ,रसोइया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।