वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में दिनांक -14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ओम शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा हुई जिसमें नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने निर्देश दिया गया।ज्ञात हो की व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में दिनांक – 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद/ विवाद जो सुलह्नीय/शमनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाता है।उक्त बैठक के अतिरिक्त बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मझिया किशनगंज में बच्चों के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने की।
जागरूकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, बच्चों को दी जाने मुफ्त विधिक सेवाएं के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले के लाभ के बारे में भी बतलाया गया।जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले विधिक सेवाएं तथा 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में पर्चे बांटे गए।उक्त जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में संचालित आगनबाड़ी केंद्र एवं मध्याह्न भोजन का निरिक्षण किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता जय किशन प्रसाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (एन०जि०ओ०), किशनगंज से पवन कुमार ,अनिषा कुमारी गुप्ता , उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मझिया से शिक्षक अजय कुमार, राजेश कुमार, परविर पासवान, अब्दुल मोजी रुखसाना बेगम, नितन कुमारी, तौफा तरनुम एवं साहेब आलम उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी राजीव दीक्षित एवं अधिकार मित्र इरशाद आलम, राजेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।