मतदेय स्थलों के सम्भाजन में प्राप्त दावे के निस्तारण हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

दैनिक समाज जागरण

विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट के सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन में प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जो भी मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में दावे और आपत्तियॉ प्राप्त हुई थी उनका निस्तारण कर आज अन्तिम रूप दिया गया है। उन्होने बताया कि मतदेय स्थलों के सत्यापन के बाद जनपद में कुल 13 मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन किया गया है, 07 भवन जर्जर पाये गये तथा 04 भवन उपयुक्त नही पाये गये। जनपद में कुल 05 नये मतदेय स्थल बनाये गये है तथा 246 कुण्डा में 05 मतदान केन्द्र कम हुये है। 247-विश्वनाथगंज विधानसभा में 01 नया मतदान केन्द्र व 01 नया मतदेय स्थल बनाया गया है। 244-रामपुरखास में 02 मतदान केन्द्र नये बनाये गये है। 248-प्रतापगढ़ में 02 मतदेय स्थल, 249-पट्टी विधानसभा में 01 मतदेय स्थल तथा 250-रानीगंज विधानसभा में 01 मतदेय स्थल नये बनाये गये है। वर्तमान में 2621 के सापेक्ष 2626 मतदेय स्थल एवं 1674 मतदान केन्द्रों के सापेक्ष 1672 मतदान केन्द्र हो गये है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी सहित राजनैतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी के रामजी मिश्रा, अपना दल एस से परमानन्द मिश्र, कांग्रेस पार्टी से सुरेश कुमार मिश्र, सपा से निसार अहमद व मो0 असलम, विधायक रानीगंज प्रतिनिधि रमेश कुमार, बसपा से राम आसरे आर्या, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लाल बहादुर तिवारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave a Reply