सहकार भारती मध्यप्रदेश की अनूपपुर जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर।सहकार भारती मध्य प्रदेश के प्रांतीय संगठन मंत्री राधे श्याम जलक्षत्री का अनूपपुर जिले में प्रवास के दौरान 27 जुलाई को अनूपपुर जिले की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में व अशोक मिश्रा व डॉ गोपाल प्रसाद निगम प्रदेश प्रमुख क्रेडिट प्रकोष्ठ सहकार भारती मध्यप्रदेश के विशेष उपस्थिति में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान के साथ बिस्तार की चर्चा प्रमुख रूप से की गई

बैठक में चर्चा करते हुए संगठन मंत्री ने बताया कि सहकर भारती के अंतर्गत सहकारिता का प्रशिक्षण देना, आदर्श सहकारी संस्थाओं का निर्माण करना ,सहकारिता संबंधी साहित्य प्रकाशन करना, सहकारी संस्थाओं में संपर्क सहयोग बढ़ाकर उनको संगठित करना केंद्र एवीएन राज्यों में स्वयतत् सहकारी कानून बनाने हेतू प्रयास करना, सहकारिता के क्षेत्र में जन कल्याण हेतू आरंभ की गई

शासकीय योजनाओं के क्रियांवायन हेतू प्रयास करना एवं उन्नत तकनीक अपना कर सहकारी संस्थाओं को वर्त मान र्आर्थिक स्पर्धा के लिए साक्षम बनाना एवं सहकार भारती के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहकारिता वृद्धि के द्वारा देश का आर्थिक उत्थान भारतीय विचारधारा पर आधारित सहकारी कार्यकर्ताओं सभासदों कर्मचारी कार्यवाहक मंडल के सदस्यों तथा संस्थाओं के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का निर्माण करना एवं सहकारी आंदोलन में जो अनेक दोष आ गए हैं

उनसे सहकारी आंदोलन को मुक्त करना यह सहकार भारती का लक्ष्य है बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल निगम शहडोल ,जिला अध्यक्ष सहकार भारती, अनूपपुर जिला अध्यक्ष अरविंद मिश्रा सहकार भारती, संजय द्विवेदी ,मनोज मिश्रा संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार द्विवेदी, दुर्गा पटेल, धीरज द्विवेदी, लक्ष्मण, विद्यानंद शुक्ला ,महिला प्रकोष्ठ की वंदना सोनी अनुराधा तिवारी के साथ और सहकारी मित्र उपस्थित रहे