मधेपुरा।
दर्शनशास्त्र विभाग, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा से स्नातकोत्तर या पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों की एक बैठक 20 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11: 00 बजे से होगी। इसमें विभागीय पूर्ववर्ती छात्र परिषद् (एलुमनी एसोशिएशन) का गठन किया जाएगा। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने के लिए सभी सत्रों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।