राजद के द्वारा चला गया सदस्यता अभियान।

रंगरा :—-समाज जागरण /पुरुषोत्तम ठाकुर ।
रंगरा में कस्तूरबा मध्य विद्यालय में बैठक कर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान रंगरा प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अलख रंजन पासवान थे जिन्होंने युवाओं को राजद जो कि एक गरीब पिछड़ा समाज की पार्टी है उनमें युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया साथ ही युवाओं को यह कहा कि आप अपने हक को लेकर प्रदर्शन करें लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से कोई हिंसात्मक कार्रवाई ना हो सरकार की सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर मनोज फौजी के द्वारा कहा गया यह किस प्रकार की स्कीम है इससे तो युवा और बेरोजगार हो जाएंगे 4 साल की नौकरी कौन अपनी जान जोखिम में डालकर करें जल्द ही नई युवा साथी एक साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल में जुड़े और एक मजबूत पार्टी बने मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, जिला अध्यक्ष अलख रंजन पासवान, मजदूर प्रकोष्ठ के गौरी शंकर यादव ,शंकर शर्मा, मोहम्मद गुफरान आलम, अभिजीत, भूषण चौधरी।