पूर्णिया/दैनिक समाज जागरण/प्रवीण भदौरिया
मिथिला स्टूडेंड यूनियन द्वारा पूर्णियाँ एयरपोर्ट से जल्द उड़ान सुनिश्चित करवाने हेतु विगत 2 वर्षों से सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर तरह तरह के आंदोलन किए गए।
बताते चलें कि पूर्णियाँ से विमान सेवा शुरू होने में सबसे बड़ी अर्चन जमीन अधिग्रहण थी।जमीन अधिग्रहण के विरुद्ध स्थानीय किसानों ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया था ।उक्त मुकदमें में जल्द सुनवाई करवाने हेतु पिछले साल सितंबर महीने में एमएसयू ने हस्ताक्षर अभियान चला कर उच्च न्यायालय को प्रार्थना पत्र दिया था।जिसके बाद न्यायालय ने सुनवाई करते हुए पूर्णियाँ जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई कर मामले का निष्पादन करें।उसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को घोषणा करते हुए बताया कि कुल 52 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर बिहार सरकार के माध्यम से नागर विमानन मंत्रालय के निदेशक को सौप दी गयी।
जिसके बाद पूर्णियाँ प्रमण्डल के लोगों में उड़ान की आशा पुनः जागी।
इसी कड़ी में आज मिथिला स्टूडेंड यूनियन के जिलाध्यक्ष सह प्रमण्डल प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र ने पूर्णियाँ से अविलंब विमान सेवा शुरू करवाने हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से उनकी नई दिल्ली आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वस्त किया की जमीन अधिग्रहण पर राज्य सरकार से समन्वय स्थापित हो गया है,अधिग्रहण से जुड़ी सभी कागजी प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा पूरी की जा चुकी है।जैसे ही राज्य सरकार अधिग्रहित जमीन दखल कर नागरिक उड्डयन विभाग व एयरपोर्ट ऑथिरिटी को सौंपेंगी काम शुरू हो जाएगा।चुकी पूर्णियाँ एक सैन्य हवाई अड्डा है इसलिए रक्षा मंत्रालय से एन ओ सी हेतु नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी सम्पर्क में हैं। जैसे ही एन ओ सी मिलती है सिविल एनक्लेव व टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण हेतु नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा टेंडर निकला जाएगा,साथ ही विमानन कंपनीयों की भी टेंडरिंग कराई जाएगी। श्री सिंधिया जी ने अगले साल तक पूर्णियाँ एयरपोर्ट से तत्काल 5 शहरों के लिए घरेलू उड़ान शुरू करवाने की बात कही।
उक्त अवसर पर पूर्वी दिल्ली के युवा समाजसेवी कायम मेहंदी भी उपस्थित थे।