ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे गाजीपुर भरौली पर अंडरपास व संपर्क मार्ग को लेकर डी एम को सौंपा ज्ञापन

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा निर्माणाधीन बलिया ग्रीन फील्ड सड़क में करीमुद्दीन पुर भरौली लिंक मार्ग के डी पी आर में अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। जिलाधिकारी गाजीपुर को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रीय किसानों ने कहा है की ग्रीन फील्ड के डी पी आर में गड़बड़ी के चलते खरडीहां -आलापुर से गुजर रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर अंडर पास पुलिया एवं संपर्क मार्ग नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों को खेती आदि कार्यों के लिए कई कीलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए खरडीहां से आलापुर के बीच अंडरपास पुलिया एवं सर्विस रोड का निर्माण बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी ने किसानों को आस्वस्त किया की इस मामले को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को तत्काल अंडर पास एवं संपर्क मार्ग के संबंध में जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रत्यावेदन भेजा जा रहा है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, स्वामी सहजानंद पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य शशि कांत राय, भगवती प्रसाद राय, डाक्टर कृष्ण कांत राय,मंगल चौरसिया समेत दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।