धनपुरी थाना प्रभारी को आज सौंपा जाएगा ज्ञापन

धनपुरी। हाजी अब्दुल हबीब (सदर चादर कमेटी), अल्ताफ रजा (सदर मस्जिद बिलाल) बिलियस नं. 01, शहनबाज अंसारी (सदर नूरी मस्जिद), जुल्फकार अली (आर्गनाइजर चादर कमेठी), मो. अनवर निवासी आलमगंज की मौजूदगी में थाना प्रभारी के समक्ष एक मीटिंग रखी गई जिसके निर्णयानुसार अब्दुल हबीब द्वारा दरगाह अजमेर के खिलाफ दी गई याचिका के विरोध में 06 दिसम्बर दिन शुक्रवार को ज्ञापन देना था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निवेदन किया गया कि 06 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद कांड के रूप में जाना जाता है तो इससे किसी प्रकार की आपसी सौहार्द न बिगडे इस कारण आप इस ज्ञापन देने की दिनांक 06 दिसम्बर के अलावा कोई भी अगली तारीख ले लें, पुलिस प्रशासन को आपके ज्ञापन देने से कोई आपत्ति नही है।अतः सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि ज्ञापन अगले शुक्रवार दिनांक 13/12/2024 दोपहर 02.00 बजे आजाद चौक धनपुरी में थाना प्रभारी को सौपा जायेगा।