पटना: विधायक नंदकिशोर यादव ने किया योग शिविर का शुभारंभ, योगासन मे भी लिया हिस्सा।

दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना
योग करने से शरीर मे प्राण बायु का संचार बढ़ जाता है, योग की ऐसी कई बिधियां है जिसे करके असाध्य रोगों से छुटकारा पया जा सकता है।

पटनासिटी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला लिया गया।जो 21 जून 2015 में यह शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में किया गया।जिसका अनुकरण देश ही नहीं बल्कि विदेश भी योग दिवस मना कर रहा है।इस मौके पर करे योग- रहे निरोग का आवाहन के साथ आज पूरे देश में योग कार्यक्रम किया गया। वही पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने रामदेव महतो सामुदायिक भवन में योग शिविर का उद्घाटन करते हुए योग शिविर में भाग लिया और कहा कि योग हमारी प्रकृति ही नहीं बल्कि संस्कृति है जो हमें विरासत में मिली है।हमारा देश शुरू से ही साधु-संतों एवं ऋषि मुनियों का देश रहा है जहां वे योग जैसे विद्या सीख कर असाध्य से असाध्य रोगों पर विजय पाया जिसका अनुसरण एवं अनुकरण पूरा देश कर रहा है योग सभी को करना चाहिए,योग से कई प्रकार की बीमारियों का खात्मा होता है।