मोदी 3.O सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के लिए MSP को दी मंजूरी

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट में कुछ बेहद अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक ये कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के लिए MSP को मंजूरी दे दी। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वधावन बंदरगाह के निर्माण को मंजूरी दे दी है

समाज जागरण डेस्क नोएडा

नई दिल्ली : एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद के पहली कैबिनेट मीटिंग मे किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। केबिनेट की बैठक मे खरीफ सीजन को देखने हुए 14 फसलों के लिए एमएसपी की मंजूरी दी है। केन्द्रीय मंत्रीमंडल और आर्थिक मामलों की केबिनेट(सीसीईए) की पहली बैठक मे 14 फसलों की लागत की तुलना मे कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी की मंजूरी दी है।

जिन फसलों के एमएसपी को मंजूरी मिला है उसमे धान के लिए एमएसपी 2300 रुपये तय किया गया है। कपास के लिए 7121 और एक दूसरे कपास के लिए 7521 रुपये तय किया गया है। मुंगफली की एमएसपी 6783 रुपये तथा बाजरे की एमएसपी 2625 रुपये तय किए गए है।

केन्द्रीय मंत्री अश्वनि वैष्णव ने बैठक के बाद प्रेस ब्रिफिंग मे यह जानकारी दी। इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि ” केबिनेट के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। इनमे से एक यह है कि 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा केबिनेट की बैठक मे वधावन पोर्ट को पूरा करने को लेकर भी मंजूरी दे दी गई है। इसके पूरा होने पर इसकी क्षमता 23 मिलियन टीईयूएस होगी। जो कि इस समय मे भारत मे मौजूदा सभी बंदरगाहों की कुल क्षमता से ब़ड़ी होगी।