मोदी सरकार का श्रमिकों को तोहफा, न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी ऐतिहासिक निर्णय – अशोक

शहडोल।केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की जिससे श्रृमिक और अब आत्मनिर्भर बनेंगे मोदी सरकार का फैसले से मजदूर भाईयो के चहरे पर मुस्कान आ गई वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की निश्चित ही केंद्र की मोदी सरकार न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी कर मजदूरों भाईयों बहनों को बड़ा तोहफा दिया जिससे अब मजदूर भाई आत्मनिर्भर शक्तिशाली सशक्त बनेंगे। श्री मिश्रा ने कहा की अकुशल कार्य क्षेत्र जैसे निर्माण सफाई शोधन, माल लादने और उतरने में श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रतिदिन 20358 रुपए प्रतिमाह, वही अर्ध कुशल के लिए 868 प्रतिदिन 22568 रुपए प्रतिमाह होगी। कुशल कर्मी लिपिक और बिना हथियार वाले चौकीदार या प्रहरी के लिए प्रतिदिन 954, प्रतिमाह 24804 होगी, अत्यधिक कुशल औरहथियार के साथ चौकीदार या प्रहरी के लिए 1035 प्रतिदिन 26910 प्रतिमाह दिए जाएंगे। मोदी सरकार यह फैसला अपने आप काबिल ए तारीफ है।

श्री मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरो कोशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन यह योजना असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंशन योजना है, जिससे उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा मिले। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना यह योजना रोजगार के अवसर पैदा करने और मजदूरों को समर्थन देने के लिए शुरू की गई है। ई-श्रम यह योजना असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पंजीकृत करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई है न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि- मोदी सरकार ने मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि की है, जिससे उन्हें बेहतर जीवन स्तर मिले इन योजनाओं से यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार मजदूरों के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए काम कर रही है।

Leave a Reply