दैनीक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना
खरीफ फसलों के एमएसपी में बंपर बढ़ोतरी
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि किसान समृद्ध हों और उनके जीवन में खुशहाली आये।
नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बंपर बढ़ोतरी की है। इससे सूरजमुखी, धान और कपास, मूंगफली और सोयाबीन उपजाने वाले किसानों को की आय बढ़ेगी। मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4 प्रतिशत, मूंगफली पर 9 प्रतिशत सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। मोदी सरकार ने धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर वर्ष 2023-24 के लिए 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल पायेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। उनमें से एक ‘किसान सम्मान निधि योजना’ भी शामिल हैं, जिसके तहत किसानों को एक साल में छह हजार रुपये देती है। इससे बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं।