मोनिका पाल हत्याकांड मे पुलिस ने किया कोचिंग संचालक को गिरफ्तार.

मोनिका के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
कोचिंग संचालक संजय पटेल को पुलिस और एसओजी ने किया गिरफ्तार
========
कपसेठी थाना क्षेत्र की रहने वाली मोनिका पाल की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर ट्रेन में रखने वाला हत्यारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बताते चले मोनिका का कोचिंग सेंटर के संचालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद वह गर्वभति हो गई जिससे छिपाने के लिए कोचिंग संचालक ने मोनिका पाल की हत्या कर दिया था।बताते चले  19 फरवरी को मोनिका अपनी दोस्त से किताब लेने के बहाने घर से निकली थी और 20 फरवरी को बनारस स्टेशन पर बोगी में शव मिला था।बताते चलें कि कोचिंग संचालक में मोनिका की हत्या कर अपने कोच संस्थान ही साथ भर शौक और खराब होने के उसकी हत्या कर बोरी के रख कर सपने मोटरसाइकिल से 1 किलोमीटर दूर सेवा पुरी रेलवे स्टेशन के इंटरस्ट एक्सप्रेस के बोगी में शव को रख दिया था।