मतदान को लेकर जनजागृति फैलाने का लिया निर्णय, कहा पहले मतदान तब जलपान किया जाय
फारबिसगंज ।
बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंसनर भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने किया जबकि मंच संचालन उप सभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू जी तथा उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान ने किया। गत बैठक की कृत कारवाई की संपुष्टि की गई। सभापति श्री वर्मा ने ऐसे पेंसनर जिन्हें 7 वें वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही, उन्होंने सदस्यों को पेंसनर समाज की मासिक पत्रिका मंगवाने की भी सलाह दिए। सचिव मधुसूदन मंडल ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। बैठक में नए सदस्य के रूप में जीवानंद झा, बिनोद पासवान, चंद्रकला देवी ने सदस्यता ग्रहण की। लोकसभा चुनाव के प्रथम एवं द्वितीय चरण में मत प्रतिशत घटने से चिंता जाहिर की गई। आगामी 7 मई को अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जन जागृति फैलाने का निर्णय लिया गया कि पहले मतदान तब जलपान किया जाय। उपसभापति सच्चिदानंद मेहता, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, जनार्दन पारखी आदि ने भी संबोधित किया। ली अकादमी से सेवानिवृत प्राचार्य यदुनंदन पौदार के असामयिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। अंत में सभापति के संबोधन पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गई। मौके पर उप सचिव योग नारायण दास, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, मनोरंजन प्रसाद, जगन्नाथ मंडल, दयानंद यादव, मदन प्रसाद यादव, खड़ानंद साह, सूर्यकांत ठाकुर, जीवुत नारायण कुंवर, राम नारायण झा, रामानंद झा, अरुण कुमार मिश्र, इंदुषेखर सिंह, नारायण प्रसाद विश्वास आदि मौजूद थे।