हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर व स्टॉफ-नर्स के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई

समाहरणालय अररिया (जिला जनसंपर्क कार्यालय)

दैनिक समाज जागरण अररिया से रिपोर्टर मासूम रजा

दिनांक:- 11.11.2022
उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर व स्टॉफ-नर्स के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ, सहयोगी संस्था जपायगो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ याकूब मुज्जफर, डीसीक्यूए डॉ मधुलता सहित सभी एचडब्लयूसी में कार्यरत सीएचओ सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया। समीक्षात्मक बैठक में सीएचओ से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीडीसी श्री मनोज कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।
वेलनेस सेंटरों पर बेहतर चिकित्सकीय माहौल करें निर्माण:- डीडीसी श्री मनोज कुमार ने कहा कि वेलनेस सेंटरों पर साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराया जाये। ताकि इलाज के लिये आने वाले मरीजों को वहां बेहतर माहौल उपलब्ध हो सके। बिंदुवार सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए डीडीसी ने वेलनेस सेंटर के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं की अद्यतन सूची तैयार कर ससमय एएनसी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने योग्य दंपतियों को आवश्यक काउंसिलिंग के लिये महीने में एक बार बैठक आयोजित कर परिवार नियोजन संबंधी उपायों पर विस्तृत चर्चा करने का निर्देश दिया। नशापान के बढ़ते चलन को देखते हुए इस कारण मानसिक रोग के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रित को लेकर भी उन्होंने जरूरी निर्देश दिये।
जागरूकता संबंधी गतिविधि को दें प्राथमिकता:- सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने वेलनेस सेंटर के माध्यम से एनसीडी सेवाओं के प्रभावी संचालन का निर्देश सभी सीएचओ को दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता संबंधी उपायों को बढ़ावा देकर आम लोगों को कई गंभीर रोग के खतरों से बचाया जा सकता है। इसलिये क्षेत्र के लोगों को विभिन्न रोग के कारण व बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हमारे प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। इसे और बेहतर किया जा सकता है। इसके लिये सामूहिक प्रयास जरूरी है।
आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच करायें सुनिश्चित:- डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि वेलनेस सेंटर गैर संचारी रोगों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का नियमित संचालन, योग व मेडिटेशन संबंधी गतिविधि, ओपीडी व एनसीडी सेवा के तहत अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराया जा सकता है। उन्होंने बढ़ते ठंड को देखते हुए हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीजों की समुचित निगरानी सहित हृदय रोग, कैंसर रोग के स्क्रीनिंग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षणों के आधार पर रोग की पहचान व इसके उपचार में वेलनेस सेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होंने सभी वेलनेस सेंटर पर हर दिन कम से कम 40 ओपीडी व 10 एनसीडी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

  • नोएडा। वेंडर सत्यापन के लिए पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित।
    नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 17 मार्च 2025। नोएडा मे रेहड़ी पटरी संचालक सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित। जो कि नोएडा क्षेत्र मे फुट-पाथ पर रेहड़ी पटरी, खोमचा लगाकर जीवनयापन करने वालों का सत्यापन करेगी। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा आईजीआरएस…
  • सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजन
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट…
  • 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए रैली निकाल नवीन पंडित ने दिखाई कानपुर में ताकत
    सुनील बाजपेईकानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा…
  • जमीनी विवाद में देवर ने किया भाभी की हत्या
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार के गया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और…
  • खलिहान में आग लगने से पांच बीघे खेत की फसल जलकर राख
    समाज जसगर्न पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मसौढ़ी के कंसारा गांव में रविवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने किसान नरेंद्र कुमार सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक लगी आग से उनके खलिहान में रखी मसूर की पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को भारी आर्थिक नुकसान…