समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
सड़क चौड़ी करण के कारण चांदपुर चौराहे पर स्थित मां मारुका माई का पुराना मंदिर को हटाने से पहले सड़क के दूसरे तरफ नए मंदिर परिसर में मां की मूर्ति की स्थापना का पूजन अर्चन का आज तृतीय दिवस के बाद मां का चरण पादुका सहित मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान पूर्वक किया गया। ज्योतिषाचार्य डॉ शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने ग्यारह ब्राह्मण के साथ देवी आह्वान,अरणी मंथन द्वारा अग्नि भगवान का प्राकट्य कर्म कड़ी व जलाधिवास किया गया था।मां को अन्य से ढककर अन्नधिवास के बाद विभिन्न प्रकार के लेपलगकर महास्नान कराया गया था।पूजन में ब्राह्मण आदर्श तिवारी,विवेक,प्रदीप उपाध्याय,शिवम तिवारी सहित मां मारुका सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश पटेल,पूर्व प्रधान आर डी यादव सहित क्षेत्र के भक्त शामिल रहे।