संतान के दीर्घायु के लिए माताओं ने किया जिउतिया व्रत

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
संतान की दीर्घायु और सौभाग्य के लिए माताओं ने 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा। क्षेत्र के बरेमा,रामेश्वर,जग्गा पट्टी,खेवली,जंसा सहित अन्य गांव में भगवान भास्कर की प्रथम किरण के साथ ही व्रत के अनुष्ठान शुरू हो गए।मां को भोग-प्रसाद, वस्त्र,पुष्प एवं सुहाग पिटारी अर्पित करके भोग आरती की गई।साथ पूजन स्थल पर मेले का आयोजन भी किया गया था जिसमे लोगो की भीड़ देखने को मिली।पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने पूजा विधि की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं जिउतिया व्रत के दिन स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान जीमूतवाहन की पूजा करेंगी। कुश से बनी जीमूतवाहन भगवान की प्रतिमा के समक्ष धूप-दीप, चावल और पुष्प अर्पित करें। इसके अतिरिक्त व्रत में गाय के गोबर और मिट्टी से चील व सियारिन की मूर्ति बनाएंगी। पूजा करते हुए इनके माथे पर सिंदूर से टीका लगाएंगी। पूजा समाप्त होने के बाद जीतिया व्रत की कथा श्रवण करेंगी।

Leave a Reply