माउण्ट ग्लोरी मैपल हाईस्कूल ने किया क्रिसमस कार्निवल का आयोजन



संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ । माउण्ट ग्लोरी मैपल हाई स्कूल ठाकुरगंज मे क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ अयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस.एच.ओ. ठाकुरगंज, श्रीकांत राय व विभिन्न स्कूल के प्रबंधकों द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती जी को मालायर्पण करके किया गया ।
कार्यक्रम में विभिन्न – विभिन्न प्रकार के खेल, खाने के स्टॉल, संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए । तत्पश्चात् नन्हे बच्चों द्वारा आयोजित बेबी शो कार्यक्रम से अभिभावकों को मत्रंमुग्ध कर दिया । इस आयोजन में सेल्फ़ी पॉइंट मुख्य केंद्र बिंदू रहा। कार्यक्रम के अन्त में आयोजित लकी ड्रॉ विजेताओं के नामो की घोषणा की गयी। तत्पश्चात् निदेशक संजय शाह और कविता शाह ने विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता- के सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।