टुंडी के सरकारी डिग्री कॉलेज का सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से विधिवत किया उद्घाटन।

पंडित श्री जुड़न पाण्डेय ने वेद – मंत्रों के साथ उद्घाटन कार्य किया संपन्न।

दैनिक समाज जागरण
कामाख्या नारायण मिश्र
वरीय संवाददाता
धनबाद (झारखंड):-31अक्टूबर 2023: जिले के टुंडी प्रखंड में जाताखूंटी पंचायत अंतर्गत करमा टांड में नव निर्मित डिग्री महाविद्यालय भवन का उद्घाटन गत 30 अक्टूबर 2023 को संयुक्त रूप से
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं पूर्व मंत्री सह टुण्डी विधानसभा के विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बिनोद बिहारी महतो के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया ।
तत्पश्चात समस्त अतिथियों को प्राचार्य इन्द्रजीत कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित कियाऔर सांसद, विधायक एवं प्रति कुलपति डॉ पोद्दार को मोमेंन्टो उपहार स्वरूप भेंट किया ।

     सरकारी डिग्री महाविद्यालय का उद्घाटन समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी जैसे पिछड़े सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए यह सरकारी डिग्री  महाविद्यालय मील का पत्थर साबित होगा ।निम्न स्तरीय  परिवार के लोग भी इस महाविद्यालय से पढ़ाई कर एक अच्छे इंसान के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे ।

वर्तमान सत्र में 110विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है।छात्र/छात्राओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।परंतु आश्चर्य की बात यह है की अबतक प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है।

आज टुंडी जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए टुंडी विधान सभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो के भागीरथ प्रयास से ही डिग्री महाविद्यालय का निर्माण संभव हो सका । अब वह दिन दूर नही जब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवा स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे ।
सांसद चौधरी ने कहा क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को नामांकन लेकर उच्च शिक्षा लेने हेतु सुदूरवर्ती इलाके में इस तरह के भवन निर्माण हुए हैं। जिनका लाभ सबों को लेना चाहिए ।
राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।
उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य रूप से बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति पवन कुमार पोद्दार , कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्रजीत कुमार , पी के राय कोलेज के प्रोफेसर एस पी सेन, जिप सदस्या – 04 मीना हेम्ब्रम , जाताखुंटी पंचायत के मुखिया आशा मुर्मू के प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम , उप मुखिया पुजयन्ती देवी, पंसस मीना देवी, आजसू के केन्द्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार राय , आजसू के संतोष महतो, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लोलिन वास्की, अजित मिश्रा, कामेश्वर प्रसाद सिंह
जाताखुंटी पंचायत के मुखिया आशा मुर्मू के प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम , बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्रवण टुड्डू, सागर चन्द ओझा , हरिलाल हेम्ब्रम एवं पूर्व पंसस दिनेश हेम्ब्रम इत्यादि के अलावें दर्जनों झामुमो एवं आजसू कार्यकर्ता के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे |