*मृतक के आश्रित को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ*



पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा- प्रखंड के दोनयी कला निवासी बनवारी मेहता की मृत्यु साल 2021 में हो गई थी,विगत कुछ दिनों पूर्व मृतक की पत्नी के द्वारा उनके बैंक खाते जो कि एस बी आई  कि पदमा शाखा में था को बंद करने एवं खाते में जमा राशि को नोमनी के खाते में ट्रांसफर करने का आवेदन दिया गया था।पदमा एस बी आई के शाखा प्रबंधक ओंकार मिश्रा ने बताया कि मृतक ने पी एम जीवन ज्योति योजना का बीमा ले रखा था जिसकी जानकारी मृतक के आश्रित को नही थी।बैंक के द्वारा क्लेम सेटलमेंट कर मृतक बनवारी मेहता की पत्नी को 2लाख रुपए का चेक बैंक में बुलाकर प्रदान किया गया।शाखा प्रबंधक ओंकार मिश्रा ने आगे कहा कि बैंक के द्वारा बीमा की दो योजनाएं चलाई जा रही हैं,पहली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसकी सालाना प्रीमियम मात्र ₹436 की है।इस योजना के अंतर्गत खाताधारक के किसी भी प्रकार से  मृत्यु होने पर आश्रित को  दो लाख का लाभ मिलता है,वही दूसरी प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मात्र ₹20 के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा की राशि जो दो लाख की होती है का लाभ आश्रित को मिलता है।शाखा प्रबंधक ने कहा  इन बीमा योजनाओं को सभी खाताधारकों को करवाना चाहिए, उल्लेखनीय बात यह है कि कोई खाताधारक यदि उपरोक्त बीमा करवाता है तो उसके आश्रित को इसका लाभ हर हाल में मिलना ही है।

Leave a Reply