*मुहर्रम पर्व को लेकर टंडवा थाना मे की गई शान्ति समिति की बैठक*



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)



नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना मे शुक्रवार को 4 बजे शाम में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। थाना प्रभारी ने बैठक में बताया कि मुहर्रम के जुलूस मे असामाजिक तत्वों पर पुरी नजर पुलिस और प्रशासन की रहेगी साथ ही लोगो से अपील की गई कि गड़बड़ी फैलाने वाले की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि ईदगाह सहित अन्य जगहों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। थानाप्रभारी ने यहभी बताया कि डी जे पर पूर्ण प्रतिबंध है। डी जे बनाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी साथ ही डी जे को जब्त कर लिया जायेगा।बैठक मे उपस्थित सभी लोगो द्वारा मुहर्रम को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मानने की बात कहीं गई साथ ही प्रशासन को आवश्यक सहयोग की बात की गई।
बैठक मे जितेंद्र कुमार ए एस आई,थाना लेखन पुनीत प्रकाश, धनंजय वैद्य, पैक्स अध्यक्ष टंडवा दीपक तिवारी,विकास सिंह,अश्विनी कुमार शौरभ, मो जलाल अकबर,मुन्ना भाई, पंचायत समिति चंदन कुमार ,मो इदरीश,हमीद अंसारी संजय पासवान,संतोष कुमार, मो मुमताज़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।