सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई-चारगी के साथ ओरिया में मनाया गया मुहर्रम का त्यौहार।

हिन्दू-मुस्लिम एकता का दिया परिचय, हिन्दू भाईयों ने मुहर्रम का जुलुस का किया अभिनंदन।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग

सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई-चारगी के साथ मुहर्रम का जुलुस सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया में दिन बुधवार को काफी धूमधाम से निकाला गया। जुलुस के दौरान ढोल- ताशे, ताजिया खेल एवं अस्त्र-शस्त्र का जमकर परिचालन एवं प्रदर्शन हुआ। जुलुस का संचालन खलीफा अब्दूल रसीद ने बड़े ही संजीदगी से किया। जुलुस में गंगा-जमुना तहजीब भी देखने को मिला। इस दौरान हिंदू भाइयों ने मुस्लमान भाइयों को पगड़ी, माला पहनाकर एवं गले लगाकर मुहर्रम की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा एकता का परिचय दिया। हिंदू भाइयों ने स्वागत में कोल ड्रिंक, पानी, शरबत एवं बिस्कुट देकर जुलुस का अभिनंदन किया। यह परंपरा मुहर्रम के मौके पर हिन्दू भाईयों द्वारा लगातार 21 वर्षों से अधिक से चलता आ रहा है। इसकी जानकारी समाजसेवी अभय शंकर पासवान ने दी। मौके पर विशेष रूप से ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतू यादव, भूतपूर्व मुखिया दिलीप पासवान, सदर अब्दुल मजीद अंसारी, सचिव मोहम्मद जलील अंसारी, उदय शंकर पासवान, गिरजा राम पासवान, प्रमोद कुमार पासवान, संजय कुमार पासवान, विनय यादव, अभय शंकर पासवान, निरंजन यादव, बाबूलाल राम, हीरालाल कुमार, घनश्याम कुमार, विकास पासवान, धर्मेंद्र कुमार पासवान, शैलेश कुमार पासवान, मुन्ना पासवान, शशि कुमार, प्रदीप पासवान, अशरफ अली, मोहम्मद फारूक, नौशाद अंसारी, मोहम्मद इकबाल एवं तनवीर सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।