समाज जागरण अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या में हैं। वहां पुलिस लाइन के कंपोजिट विद्यालय में उन्होंने बच्चों को भोजन परोसा। उन्हें खिलौना दिया और दुलारा। इसी के साथ हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। 403 करोड़ की लागत से 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया। इसके बाद CM योगी रामघाट तिराहा स्थित बड़ा भक्त माल मंदिर जाएंगे। यहां गर्भ गृह में सीता-राम की मूर्तियों को सोने का मुकुट पहनाएंगे।
इस मुकुट को बनाने में एक किलो सोना लगा है। ये मंदिर रामलला के मंदिर से कुछ दूरी पर है। इस दौरान योगी अयोध्या में 3 घंटे रहेंगे। वे हनुमानगढ़ी और रामलला के दरबार में दर्शन कर बन रहे भव्य मंदिर को देखेंगे।