*माधुरी देवी सबसे अमीर और कंचन विश्वकर्मा सबसे गरीब उम्मीदवार*
*कंचन विश्वकर्मा सबसे ज्यादा पढ़ी – लिखी उम्मीदवार*
*रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ*
*दैनिक समाज जागरण*
*नवादा (बिहार)।* नगर निकाय चुनाव लड़ रहे उप-मुख्यपार्षद पद के प्रत्याशी मुख्यपार्षद पद के उम्मीदवारों के मुकाबले गरीब तो हैं ही, कम पढ़े-लिखे भी हैं। उम्मीदवारों द्वारा जो शपथ-पत्र दिये हैं, उसके मुताबिक उप-मुख्य पार्षद पद के किसी उम्मीदवार के पास बैंक बैलेंस नहीं है तो किसी के पास अपना घर तक नहीं है। माधुरी कुमारी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और उनके पास सबसे अधिक करीब 5 करोड़ की संपत्ति है, वहीं कंचन विश्वकर्मा सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उनकी सम्पत्ति एक लाख रुपये से भी कम की है। उनका अपना घर तक नहीं है। हालांकि, पढ़ाई-लिखाई के मामले में कंचन विश्वकर्मा सबसे अव्वल हैं। वह विज्ञान से स्नातकोत्तर हैं। उप-मुख्यपार्षद पद के आधा से अधिक उम्मीदवार स्नातक हैं।
*नवादा नगर परिषद से चुनाव लड़ रहे उप-मुख्यपार्षद पद के उम्मीदवार की सम्पत्ति और उनकी शिक्षा*
*माधुरी देवी:*
योग्यता – साक्षर
माधुरी देवी करीब पौने 5 लाख के संपत्ति की मालकिन है। उनकी अचल सम्पत्ति में करीब 4 करोड़ की खेती योग्य भूमि, 60 लाख की 13 डिसमिल हरिभूमि और 5 लाख का मकान शामिल है। अचल सम्पत्ति में 51 हजार नगद है और करीब 1 लाख 35 हजार का जेवर है।
*कंचन देवी*
योग्यता – मैट्रिक
चल सम्पत्ति में करीब एक करोड़ का दो मंजिला मकान है। अचल सम्पत्ति में 50 हजार नगद, 5 हजार 300 का बैंक बैलेंस और 5 लाख 35 हजार का 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है।
*संगीता मालाकार*
योग्यता- इंटर
संगीता मालाकार की सम्पत्ति करीब एक करोड़ 14 लाख है। अचल सम्पत्ति में लगभग एक करोड़ रुपये का मकान है। अचल सम्पत्ति में 70 हजार नगद 11 हजार बैंक बैलेंस और लगभग 13 लाख रुपये का 250 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है।
*बबीता सिंह*
योग्यता – स्नातक
बबीता सिंह की सम्पत्ति करीब एक करोड़ रुपये से अधिक है । चल सम्पत्ति में करीब 38 लाख रुपये की कृषि योग्य जमीन और 40 लाख रुपये का अपार्टमेंट फ्लैट है। अचल सम्पत्ति में ढाई लाख रुपये नगद, 4 लाख 40 हजार 757 रुपये बैंक में हैं। करीब साढ़े 18 लाख रुपये का 400 ग्राम सोना और 30 हजार रुपये का 500 ग्राम चांदी है।
*शमा परवीन*
योग्यता – स्नातक
शमा परवीन की अचल सम्पत्ति में 20 लाख रुपये का मकान शामिल है। अचल सम्पत्ति में 3 लाख रुपये नगद है। हालांकि कोई बैंक बैलेंस नहीं है। उनके पास करीब ढाई लाख रुपये का जेवर भी है।
*रेहाना महबूब*
योग्यता – साक्षर
रेहाना महबूब की सम्पत्ति करीब पौने दो करोड़ रुपये है। इनमें चल सम्पत्ति के तौर पर 20 लाख रुपये की 10 कट्ठा कृषि योग्य जमीन , करीब एक करोड़ रुपये का मार्केट और करीब 50 लाख रुपये का मकान शामिल है। अचल सम्पत्ति में 10 हजार 759 रुपये नगद और इतना ही बैंक बैलेंस है। करीब पौने तीन लाख रुपये का जेवर है।
*कंचन विश्वकर्मा*
योग्यता – एमएससी
उप-मुख्यपार्षद के लिए दांव आजमा रहे प्रत्याशियों में कंचन विश्वकर्मा की सम्पत्ति सबसे कम है। कोई भी अचल सम्पत्ति नहीं है। चल सम्पत्ति के नाम पर भी सिर्फ 4 हजार रुपये नगद और महज 87 हजार रुपये का सोना-चांदी है।
*पूनम कुमारी*
योग्यता – स्नातक
पूनम कुमारी की अचल सम्पत्ति करीब 54 लाख रुपये की है। इसमें 40 लाख रुपये की शहरी भूमि और 14 लाख रुपये का अर्धनिर्मित मकान शामिल है। अचल सम्पत्ति में एक लाख रुपये नगद है। करीब 15 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और एलआइसी आदि में निवेश है। करीब डेढ़ लाख रुपये का जेवर है।
*नाज रफत*
योग्यता – स्नातक
नाज रफत की अचल सम्पत्ति में 20 लाख 2 डिसमिल जमीन है। चल सम्पत्ति में 45 हजार रुपये नगद है। करीब एक लाख 28 हजार रुपये का जेवर है।।
*कल्पना कुमारी*
योग्यता : स्नातक
कल्पना कुमारी के पास करीब साढ़े 6 लाख रुपये का पक्का मकान है। अचल सम्पत्ति में 40 हजार रुपये नगद और 25 हजार रुपये बैंक में है। करीब एक लाख रुपये का सोना चांदी है।

