नाबालिक वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही कुल 25 नाबालिग वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख


बिलासपुर। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा सोमवार को नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही करने हेतु दिए गए विशेष निर्देश के पालन में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। आदेश के तारतम्य में डी0एस0पी0 (यातायात) संजय साहू के अगुवाई में विभिन्न टीम बनाकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों में नाबालिक वाहन चालकों पर चेकिंग कार्यवाही किया गया तथा उनके वाहनों को रोककर थाना में खड़ी करवाया गया है।
यातायात के अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा ऐसे नाबालिक वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181, 5/180 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है जिनका प्रकरण निराकरण कराने हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा ।
इस प्रकार कार्यवाही में यातायात से निरीक्षक मोहन भारद्वाज, निरीक्षक सुनील तिर्की, सहायक उपनिरीक्षक दीन दयाल सिंह ,चंद्रदेव बीसी, सहायक उपनिरीक्षक नोहर साहू एवं इनके टीम द्वारा जिसमें प्रधान आरक्षक पूरन सिंह ,आरक्षक विजय साहू घनश्याम राठौर, गौतम खुसरो ललित, राजेंद्र मिश्रा की संयुक्त प्रयास से कार्यवाही किया गया है।
इस कार्यवाही में कुल 25 नाबालिग वाहन चालकों को पर कार्यवाही किया गया, जिनका प्रकरण माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है ,जिसमे यातायात की अधिकारियों द्वारा 05 वाहन चालक जो नशे में रहकर वाहन चलाते पाया गया ,उनके वाहन जप्त कर थाना में खड़ी किया गया है जिनका निराकरण माननीय न्यायालय में प्रकरण पेश कर कराया जावेगा।
कार्यवाही में यातायात पुलिस के डी एस पी संजय साहू ने आम जनता के लिए बताया कि यातायात पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी आप जनता से अपील हैं कि अपने नाबालिक को वाहन चलाने की अनुमति ना देवे व यातायात नियम का सदैव पालन करें ।