नबीनगर में गजना धाम का गेट बनाए जाने की उठने लगी मांग*

*
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र मे बिहार झारखंड सीमा पर अवस्थित गजना धाम मंदिर एक शक्ति स्थल और जागृत मंदिर है यहां बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यो से लोग दर्शन एवं पूजन करने आते हैं ।गजना धाम की महिमा को प्रसारित करने के लिए गजना न्यास समिति द्वारा गजना महोत्सव की शुरुआत 2004 से ही किया जा रहा है एवम महोत्सव के द्वारा गजना धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की जाती रही है। वर्ष 2019 से महोत्सव को बिहार यूआ कला संस्कृति विभाग द्वारा अधिग्रहित किया गया। 2023 में महोत्सव मनाने के लिए तैयारी की बैठक जिला प्रशासन द्वारा जिला सभागार में चल रहा था जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित गजना न्यास समिति के सचिव व अन्य सदस्य उपस्थित थे।इसी बैठक में समिति के सदस्य राजकुमार रजक द्वारा प्रस्ताव दिया गया था कि गजना धाम जाने का एक प्रमुख स्थल नबीनगर है यहां गजना धाम का एक गेट का निर्माण करवाया जाए। इस मांग को गजना धाम न्यास समिति के सचिव एवं अन्य सदस्यों सहित उपस्थित पदाधिकारी हर्ष जताते हुए प्रस्ताव का समर्थन किया था और गेट बनवाने का आश्वासन भी दिया गया था अब जबकि गजना धाम का पर्यटन विकास के लिए पर्यटन विकास निगम द्वारा तीन करोड़ चौहत्तर लाख रुपए स्वीकृत किया गया है जिसमे आधी रकम विभाग द्वारा प्राप्त हो गया हैं ।इस रकम से गजना धाम का भव्य गेट,पार्किंग,मंडप,आकर्षक हल्लेवाम गेस्ट हाऊस का निर्माण किया जाना है ।ऐसे मे गजना धाम का गेट नबीनगर मे निर्माण करने की मांग उठने लगी है।गेट निर्माण के मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय लोगो का भी कहना है की मुख्यालय में गेट निर्माण होने से इधर से दूर दराज से आने वाले पर्यटकों एवम श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।इस कार्य के लिए न्यास समिति के सदस्य राजकुमार रजक सहित स्थानीय लोगो ने जन प्रतिनिधियों सहित पर्यटन निगम एवम अधिकारियों से नबीनगर मे गेट निर्माण कराने की मांग की है।