नहरों की साफ सफाई से किसान परेशान नहर की पटरी पर मिट्टी रखने से गेहूं की फसल हो रही चौपट

नहर की पटरी पर आम अमरुद फलदार पेड़ भी हो गए नष्ट

दैनिक समाज जागरण संवाददाता  राजगढ़ मीरजापुर / विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया में लगभग 15 दिनों से नहर की साफ सफाई की जा रही है। इसके अलावा नहर की पटरी भी बनाई जा रही है। पोकलैंड मशीन से नहर की साफ सफाई हो रही है। पोकलैंड मशीन से नहर की पटरी बनाई जा रही है नहर की पटरी क्षतिग्रस्त होने से नए सिरे से नहर की पटरी बनाई जा रही है। नहर की पटरी बनाए जाने से किसानों की गेहूं भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है किसान विरोध कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इसके अलावा नहर की पटरी पर फलदार आम के पेड़ लगाए गए हैं जिससे उन्हें काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इस समय चारों तरफ आम के पेड़ों में फल लगे हुए हैं जो नहर के विभाग के द्वारा उसे काट दिया जा रहा है। यही साफ सफाई 15 अप्रैल से शुरू की जाती तो किसी भी किसानों को दिक्कत नहीं होती और उनकी फसल भी लगभग का तैयार हो चुकी है 10 से 12 दिनों में गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो जाएगी किसान परेशान हो रहे हैं और गेहूं की फसल भी मिट्टी डालने से पूरी तरह से खराब हो रही है।

किसान भरत सिंह अरविंद सिंह दिलीप सिंह पप्पू सिंह हरिराम सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में 15 अप्रैल के बाद से अगर नहर की साफ सफाई होती तो किसी भी किसान को कोई भी दिक्कत नहीं होती। इस समय गेहूं की फसल पक कर तैयार हो रही है। तभी नहर विभाग के ठेकेदार ने नहर में काम लगा दिया जिससे गेहूं की फसल के अलावा फलदार आम के पेड़ भी साफ सफाई के नाम पर काट दिए जा रहे हैं।जिससे काफी नुकसान हो रहा है और ठेकेदार पर इसका कोई भी असर नहीं हो रहा है। नहर विभाग में एक भी श्रमिक को नहीं लगाया गया है। पोकलैंड मशीन और जेसीबी से साफ सफाई की जा रही है। इसके अलावा श्रमिकों को काम न मिलने से दूसरे प्रदेशों में जाने को विवश है। इस संबंध में जब के दुर्गा प्रसाद से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार से कह दिया गया है कि किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा गेहूं की फसल काटने के बाद नहर की पटरी पर मिट्टी गिरा कर नहर की पटरी चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसमें साढ़े 17 फुट नापी कराकर मिट्टी डाला जाएगा और उसके बाद ठाक पत्थर भी गाड़ा जाएगा।

Leave a Reply