नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महा पर्व छठ व्रत की हुई शुरुआत*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 17 नवंबर 2023 आज से चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। आज सुबह से ही व्रती स्नान कर भगवान भास्कर को पूजा अर्चना कर छठ व्रत की शुरुआत कर दिए।नहाय खाय मे अरवा चावल का भात,चना का दाल,कद्दू की सब्जी और पकौड़ी चटनी शुद्ध रूप से बनाकर ग्रहण करते है साथ ही प्रसाद के रूप मे इष्ट मित्रों और सगे संबंधियों को भी आमंत्री कर खिलाए जाने की परंपरा है।कल शनिवार को शाम मे खरना पूरे विधि विधान से मनाने की परंपरा है ।रविवार को ढलते हुए भगवान भास्कर को अर्ज्ञ दान किया जाएगा एवम सोमवार को उगते सूर्य को अर्ज्ञ दान कर पारण के साथ ही चार दिवसीय महा पर्व का समापन हो जायेगा छठ व्रत के अवसर पर नबीनगर मे पुनपुन नदी स्थित छठ घाटों की साफ सफाई और रौशनी की उत्तम व्यवस्था और सजावट की गई है।साथ ही पूरे नबीनगर नगर क्षेत्र को आकर्षक सजावट से सवारा गया है।