नईया- पुझार के बच्चों के लिए कोचिंग का शुभारंभ*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/
दलित मुक्ति मिशन के द्वारा संचालित समाजिक सुरक्षा मंच व लोक मंच के तत्वावधान में दक्षिणवारने पंचायत के मंझली पुझार टोला में नईया- पुझार के बच्चों के लिए कोचिंग का शुभारंभ किया गया। बताते चले कि पुझार टोला में शिक्षा का माहौल नहीं है। 70-75 परिवार में 3-9 वर्ष के लगभग 100 से अधिक बच्चे हैं। आंगनवाड़ी केंद्र की दूरी लगभग आधा किलोमीटर तथा स्कूल की दूरी लगभग सवा किलोमीटर से अधिक है। चालू रोड टपकर जाने के बाद कुछ दूर सुनसान रास्ता रहने के कारण बच्चों को स्कूल जाना थोड़ा कठिन है। अभिभावक गण इस दिशा में कुछ सोच नहीं पा रहे हैं। बच्चों का भविष्य खराब न हो, टोला में शिक्षा का वातावरण निर्माण हो, आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्कूल में बच्चों का शतप्रतिशत दाखिल हो, बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाना शुरू करें, पुझार समुदाय भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इस उद्देश्य से स्पेशल इन्हीं समुदाय के बच्चों के लिए संस्था के द्वारा कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई। सामुदायिक नेता बालो पुझार के अध्यक्षता में कोचिंग का शुभारंभ दक्षिण वारने पंचायत के पूर्व मुखिया और नेता सुरेश यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उदघाटन कार्यक्रम में संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन तथा सुरेश यादव ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए हमलोग हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार हैं वशर्ते कि यहाँ के समुदाय बच्चों को पढ़ाई के लिए संकल्पित होकर शिक्षा पर ध्यान दें। श्री रौशन के द्वारा फिरहाल बच्चों को बैठने के लिए एक दरी, लेखनबोर्ड, एक मारकर के साथ एक योग्य शिक्षक की व्यवस्था की गई और बाद में कुछ किताबें तथा बच्चों को पुरुस्कार भी देने की घोषणा किया। साथही श्री यादव ने सेंटर पर एक सोलर लाईट तथा एक चापाकल लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में कुल 46 बच्चों के अभिभवकों ने बच्चों का विधिवत नामांकन कराया तथा अपने स्तर से पढ़ाने के एवज में संस्था व शिक्षक को सम्भवतः सहयोग राशि भी देने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, सामुदायिक नेता रामजी ठाकुर, मेघनाथ बेसरा, दशरथ मरांडी, शिक्षक सौरभ कुमार आदि शामिल हुए।