संवाददाता शिव प्रताप सिंह/ दैनिक समाज जागरण।
ओबरा/ सोनभद्र। नगर पंचायत वार्ड 18 में नाली न बनने के कारण के एन सिंह के घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर गंदा पानी भर गया है जिसके कारण यहां के रह वासियों के आसपास सभी जगह दुर्गंध एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इस समस्या के समाधान हेतु वार्ड 18 का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल नगर पंचायत ओबरा कार्यालय पर पत्र देकर यह अनुरोध किया गया की यदि के० एन ०सिंह के घर के सामने खाली पड़ी जमीन के पानी के निकासी का प्रबंध नहीं किया गया तो घर के अंदर पानी भरना सुनिश्चित हो चुका है |पत्र देने के पश्चात तत्काल अधिशासी अधिकारी महोदय ने मनोज कुमार गुप्ता अवर अभियंता को निर्देशित किया कि तत्काल मौके का जांच पड़ताल कर जल के निकासी हेतु नाली का माप करके यथाशीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जिससे तत्काल टेंडर कर नाली का निर्माण कराया जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, वार्ड 18 के सभासद विकाश सिंह भी मौके पर पहुंच कर सारे स्थितियों से अवगत हुए तथा नाली के निर्माण हेतु नाली का मैप करवाया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी, के एन सिंह, विजयकांत दुबे, धनंजय कुमार, अजय राय, संतोष कुमार केसरी, रवी प्रकाश, विद्यासागर, दिव्य प्रकाश केसरी, प्यारेलाल मौर्य, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि रहे |
