अनूपपुर जिले के 13 मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नाम घोषित

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर के अनुमोदन एवं अनूपपुर के पर्यवेक्षक भगत नेताम की सहमति से अनूपपुर जिले के 13 मंडलों के मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई है और तीन मंडलों के मंडल अध्यक्ष की घोषणा अभी नहीं की गई है। जिन मंडलों के मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की गई है उनमें अनूपपुर नगर पषान एवं अमरकंटक मंडल के नाम शामिल हैं।
यह है नए मंडल अध्यक्ष
अनूपपुर जिले के अंतर्गत राजनगर में कमलेश चतुर्वेदी ,बिजुरी में रविंद्र शर्मा, कोतमा नगर में पुष्पेंद्र जैन, राज नगर ग्रामीण में श्रीमती सुषमा जोशी, कोतमा ग्रामीण में राजेश वर्मा, अनूपपुर ग्रामीण में सत्यनारायण सोनी, जैतहरी में दिनेश राठौर ,फनगा में मुकेश पटेल, करपा में फगु नायक, राजनग्राम में जागेश्वर चंद्रवंशी, दम्हेरी में गोपाल सिंह मरावी बेनीबारी में रजनीश एवं वेंकट नगर में विजय सिंह राठौड़ को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
पांच मंडल अध्यक्ष हुए रिपीट
जिले के अंतर्गत जिन मंडल अध्यक्षों को इस बार भी रिपीट किया गया है उसमें अनूपपुर ग्रामीण से सत्यनारायण सोनी फूनगा से मुकेश पटेल जैतहरी से दिनेश राठौर कोतमा से पुष्पेंद्र जैन एवं वेंकट नगर से विजय सिंह राठौर के नाम शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिन मंडल के अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है वह तीनों मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक रामलाल रातेल के समर्थक बताए जाते हैं।
क्षत्रिय समाज को नहीं मिली जगह
जिले के अंतर्गत जिन 13 मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई उन 13 मंडलों में एक भी क्षत्रिय समाज से नहीं है। अब देखना यह है कि बाकी बचे तीन मंडलों में क्षत्रिय समाज से किसी भाजपा नेता को कमान सौंप जाती है या नहीं। ऐसी जन चर्चा हैं कि जिले के पसान मंडल या अमरकंटक मंडल में इस वर्ग से आने वाले किसी नेता को कमान सौंप जा सकती है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि अनूपपुर नगर मंडल में क्षत्रिय समाज से कोई दावेदारी ही नहीं कर रहा है यहां ब्राह्मण वर्ग एवं पिछड़े वर्ग से ही दावेदार मंडल अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
क्या वर्तमान विधायक के समर्थक को मिलेगी जगह
अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत पषान एवं अनूपपुर नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा अभी बाकी है और जिन मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडलों में की गई है उसमें लगभग तीनों मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक के समर्थक बताए जाते हैं अब देखना यह है कि वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री विशाहुलाल सिंह अपने समर्थकों को बाकी दो मंडलों में अध्यक्ष बनवाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।
पहली बार बनी महिला मंडल अध्यक्ष
जिले के अंतर्गत अक्सर महिला नेत्री को या तो महिला मोर्चा में जगह दी जाती रही है या फिर भाजपा के जिला पदाधिकारी में। पहली बार किसी महिला को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है और कोतमा ग्रामीण मंडल से सुषमा जोशी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।