नैनो यूरिया के प्रयोग से किसानों की लागत में होगी कमीः शिशुपाल





समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी




अमेठी भादर इफ्को द्वारा मृदा परीक्षण अभियान के तहत कृषक गोष्ठी आयोजन ढेमा बाजार विकास खंड भादर अमेठी जिले में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता में राम शिरोमणि वर्मा ग्राम प्रधान बासदेव पुर , मनोज त्रिपाठी सदस्य साधन सहकारी समिति से, श्री आशीष कुमार पाण्डेय बीडीसी बहादुर पुर नागेन्द्र वर्मा बीसीसी मांगरा शिशुपाल इफ्को क्षेत्रधिकारी अमेठी एसएफए सौरभ चतुर्वेदी , प्रदीपकुमार ओझा सचिव भादर साधन सहकारी समिति , संजय दिवेद्वी एग्री जंक्शन केन्द्र संचालक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ चतुर्वेदी द्वारा किया गया एवं मृदा परीक्षण क्या है क्यो जरूरी , कब कराना चाहिए , क्या क्या सावधानियां है आदि पर विस्तृत चर्चा कि। शिशुपाल इफ्को क्षेत्राधिकारी द्वारा पोषक पत्वों का महत्व नैनो यूरिया उपयोगिता। के बारे में बताया । नैनो यूरिया के साथ अन्य उत्पाद प्रयोग हेतु किसानों को सम्पूर्ण जानकारी दी, नैनो यूरिया के प्रयोग से किसानों की लागत में कमी आएगी फसलों की उपज मै बढ़ोतरी होगी। पर्यावरण प्रदूषण , नैनो यूरिया के प्रयोग से कम होगा किसानों की खेती बेहतर होगी आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसके अलावा अन्य उत्पाद की चर्चा की गई ।